ऑटो एक्सपो में प्रीमियम श्रेणी में नया स्कूटर उतारेगी पियाजियो

ऑटो एक्सपो में प्रीमियम श्रेणी में नया स्कूटर उतारेगी पियाजियो

ग्रेटर नोएडा: इटली की दुपहिया कंपनी पियाजियो भारतीय बाजार में शीघ्र ही एक नया स्कूटर उतारने की योजना बना रही है। कंपनी के वेस्पा ब्रांड स्कूटर को ग्राहकों से काफी अच्छा समर्थन मिला है।

पियाजियो वीकल्स के चेयरमैन रवि चोपड़ा ने यहां ऑटो एक्सपो में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा, वेस्पा एस प्रीमियम श्रेणी में अगला माडल है। यह अगले कुछ सप्ताह में आएगा। कंपनी भारत में अपनी पूर्ण अनुषंगी पियाजियो वीकल्स के जरिए परिचालन करती है और वेस्पा का पहला माडल 2012 में देश में आया था।
(एजेंसी)

First Published: Wednesday, February 5, 2014, 17:25

comments powered by Disqus