सुजुकी मोटरसाइकिल ने 14.95 लाख रुपए की बाइक समेत 4 मॉडल किए पेश

सुजुकी मोटरसाइकिल ने 14.95 लाख रुपए की बाइक समेत 4 मॉडल किए पेश

ग्रेटर नोएडा : जापान की दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी सुजुकी मोटर्स कारपोरेशन ने भारतीय बाजार में अपनी हिस्सेदारी दोगुना करने के लक्ष्य से आज चार नये मॉडल पेश किये। इनमें से वी-स्ट्राम 1000 की कीमत 15 लाख रुपये है। जबकि दूसरी 110 सीसी की स्कूटर लेट्स है।

12वें वाहन मेला में कंपनी ने यहां विशेष रूप से भारतीय बाजार के लिए 250 सीसी की इनाजुमा और 155 सीसी की गिक्सर पेश की। सुजुकी मोटर कारपोरेशन इंडिया के उपाध्यक्ष अतुल गुप्ता ने बताया कि स्कूटर को अप्रैल में बाजार में पेश किया जाएगा, जबकि गिक्सर जुलाई या अगस्त तक भारतीय बाजार में आ जाएगी।

उन्होंने बताया कि 14.95 लाख रुपये कीमत वाली वी स्ट्राम और इनाजुमा की शुरआती कीमत 3 लाख रुपये है और यह पेश होने के साथ ही बाजार में उपलब्ध होगी। हालांकि गुप्ता ने लेट्स स्कूटर और गिक्सर की कीमत का खुलासा नहीं किया, लेकिन कहा कि इनकी कीमत प्रतिस्पर्धी होंगी। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, February 5, 2014, 18:52

comments powered by Disqus