8 हजार की सेलरी; एक्सिस बैंक देगी हाउसिंग लोन

8 हजार की सेलरी; एक्सिस बैंक देगी हाउसिंग लोन

मुंबई : निजी क्षेत्र के एक्सिस बैंक ने प्रतिमाह 8,000 रुपये की आमदनी वाले परिवारों के लिए आवास ऋण योजना शुरू की है। हालांकि, ये ऋण अधिक ब्याज दर पर उपलब्ध होंगे क्योंकि इस तरह के ऋण लेने वाले ग्राहकों द्वारा पुनर्भुगतान को लेकर जोखिम अधिक है। एक्सिस बैंक इस ऋण योजना के तहत 10.75 प्रतिशत की दर पर ब्याज वसूलेगा जोकि अन्य ग्राहकों को दिये जाने वाले सामान्य उधार की दरों से अधिक है।

एक्सिस बैंक के प्रमुख (उपभोक्ता ऋण व भुगतान) जयराम श्रीधरन ने बताया, ‘वर्तमान में, संगठित वित्तीय संस्थानों में ज्यादातर संस्थान 25,000 रुपये से अधिक की मासिक आय वाले परिवारों को ऋण प्रदान करते हैं। हमने एक खास वर्ग के लिए उत्पाद डिजाइन करने का निर्णय किया।’ उन्होंने कहा कि शहरी इलाकों में 25,000 रुपये प्रतिमाह से अधिक आय वाले 60 लाख परिवार हैं, जबकि 10,000 रुपये से 25,000 रुपये आय खंड में ढाई करोड़ परिवार आते हैं जिनके पास आवास ऋण लेने का विकल्प नहीं है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, April 2, 2014, 21:55

comments powered by Disqus