एक्सिस बैंक का लाभ दूसरी तिमाही में 21 फीसदी बढ़ा । Axis Bank`s profits increased 21 per cent in the second quarter

एक्सिस बैंक का लाभ दूसरी तिमाही में 21 फीसदी बढ़ा

मुंबई : एक्सिस बैंक का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष 2013-14 की दूसरी तिमाही में 21.2 प्रतिशत बढ़कर 1,362.31 करोड़ रुपये रहा। इससे पूर्व वित्त वर्ष की इसी तिमाही में बैंक का शुद्ध लाभ 1,123.54 करोड़ रुपये था।

एक्सिस बैंक ने बंबई शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि जुलाई-सितंबर तिमाही में बैंक की कुल आय 9,375.08 करोड़ रुपये रही। इससे पूर्व वित्त वर्ष की इसी तिमाही में यह 8,280.29 करोड़ रुपये थी। वित्त वर्ष 2013-14 की पहली छमाही में बैंक का शुद्ध लाभ करीब 18 प्रतिशत बढ़कर 2,771.24 करोड़ रुपये रहा जो इससे पूर्व वित्त वर्ष की इसी अवधि में 2,277.06 करोड़ रुपये था।

बैंक की कुल आय पहले छह महीने में 18,434.20 करोड़ रुपये रही जो इससे पूर्व वित्त वर्ष की इसी अवधि में 16,098.66 करोड़ रुपये थी। (एजेंसी)

First Published: Thursday, October 17, 2013, 17:13

comments powered by Disqus