Last Updated: Monday, April 28, 2014, 15:57
नई दिल्ली: उपभोक्ता सामान बनाने वाली कंपनी बजाज कार्प को मार्च में समाप्त तिमाही के दौरान 38.31 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ है, जो पिछले साल की इसी तिमाही के मुकाबले 22.05 प्रतिशत कम है।
कंपनी ने बंबई शेयर बाजार को भेजी सूचना में यह जानकारी दी। इससे पिछले साल की इसी तिमाही में कंपनी को 49.15 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।
आलोच्य तिमाही में कंपनी की कुल बिक्री 184.17 करोड़ रपये पर पहुंच गयी, जो पिछले साल की इसी तिमाही में 183.69 करोड़ रुपये थी। इस तिमाही में कंपनी का कुल खर्च 132.7 करोड़ रुपये पर आ गया, जो पिछले साल की समान तिमाही में 133.18 करोड़ रुपये था।
कंपनी ने पिछले साल के अगस्त माह में ओजोन आयुर्वेदिक के नोमार्क ब्रांड का अधिग्रहण किया था। कंपनी बालों की देखभाल संबंधी अनेक उत्पाद बनाती है, जिसमें बजाज अल्मांड ड्राप्स, बजाज ब्राह्मी आंवला तेल आदि शामिल है। (एजेंसी)
First Published: Monday, April 28, 2014, 15:57