Last Updated: Friday, May 2, 2014, 13:31

नई दिल्ली : बजाज आटो ने अप्रैल माह में कुल 2,99,636 मोटरसाइकिलें बेचीं हैं। पिछले साल के इसी माह में कंपनी ने कुल 3,00,827 मोटरसाइकिलें बेची थीं। कंपनी ने एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी।
अप्रैल में कंपनी का निर्यात 16 प्रतिशत बढ़कर 1,50,714 मोटरसाइकिल पर आ गया, जो पिछले साल के समान माह में 1,30,329 मोटरसाइकिल था। आलोच्य माह में कंपनी के व्यावयायिक वाहनों की बिक्री 26 प्रतिशत घटकर 31,893 रह गयी। पिछले साल के समान माह में कंपनी ने कुल 43,351 व्यावसायिक वाहन बेचे थे।
इसी माह के दौरान कंपनी के कुल वाहनों की बिक्री भी 4 प्रतिशत घटकर 3,31,529 पर आ गई, जो पिछले साल के इसी माह में 3,44,178 थी। (एजेंसी)
First Published: Friday, May 2, 2014, 13:31