Last Updated: Thursday, November 21, 2013, 00:05
नई दिल्ली : सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों की कर्मचारी यूनियनों ने वेतनमानों में जल्द संशोधन को लेकर दबाव बनाने के लिए 19 दिसंबर को देशव्यापी हड़ताल पर जाने की आज धमकी दी। नेशनल आर्गनाइजेशन ऑफ बैंक वर्कर्स के महासचिव अश्विनी राणा ने बताया कि यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस की चेन्नई में हुई एक बैठक में 19 दिसंबर को हड़ताल पर जाने का निर्णय किया गया।
उन्होंने कहा कि बैंकिंग क्षेत्र में सुधार का विरोध करने के लिए भी हड़ताल की जा रही है। यूनियनें विदेशी बैंकों को घरेलू बैंकों जैसे व्यवहार की सुविधा के भी खिलाफ हैं। इस महीने की शुरआत में, रिजर्व बैंक ने विदेशी बैंकों की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी को घरेलू निजी बैंकों का अधिग्रहण करने व देश में कहीं भी शाखाएं खोलने की अनुमति देने संबंधी दिशानिर्देश जारी किए।
First Published: Thursday, November 21, 2013, 00:05