बैंकों के विस्तार से 20 लाख नए रोजगार पैदा होंगे : विशेषज्ञ

बैंकों के विस्तार से 20 लाख नए रोजगार पैदा होंगे : विशेषज्ञ

नई दिल्ली : बैंकिंग क्षेत्र में अगले 5 से 10 साल में 20 लाख नई नौकरियों का सृजन होगा। विशेषज्ञों का कहना है कि नए बैंक लाइसेंस जारी होने तथा रिजर्व बैंक व सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में वित्तीय सेवाएं पहुंचाने के प्रयासों से बैंकिंग क्षेत्र में रोजगार बढ़ेगा।

एक और खास बात यह है कि सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के करीब 50 फीसदी श्रमबल अगले कुछ साल में सेवानिवृत्त हो जाएगा। ऐसे में इन बैंकों में नई प्रतिभाओं की जरूरत होगी। एचआर सेवा क्षेत्र रैंडस्टैड इंडिया के अनुसार, बैंकिंग क्षेत्र में आगामी दशक में 7 से 10 लाख नौकरियां पैदा होंगी। 2014 में यह सबसे ज्यादा नौकरियां प्रदान करने वाला क्षेत्र होगा।

हालांकि मणिपाल अकादमी ऑफ बैंकिंग का अनुमान है कि अगले पांच साल में ही बैंकिंग क्षेत्र में 18 से 20 लाख नई नौकरियों का सृजन होगा। विशेषज्ञों का कहना है कि बैंकिंग क्षेत्र के विस्तार से जहां प्रत्यक्ष रोजगार पैदा होगा ही, साथ ही इससे जुड़े विभिन्न क्षेत्रों में भी नई नौकरियों का सृजन होगा।

रैंडस्टैड के मुताबिक, ज्यादातर नौकरियां सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में मिलेंगी। इन बैंकों में अगले कुछ साल में 5 से 7 लाख नई नौकरियों का सृजन होगा। सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में इस अवधि में निचले और मध्य स्तर के करीब 50 फीसद कर्मचारी सेवानिवृत्त हो जाएंगे। (एजेंसी)

First Published: Sunday, February 9, 2014, 19:46

comments powered by Disqus