मार्च अंत में छुट्टी के दिन भी खुले रहेंगे बैंक

मार्च अंत में छुट्टी के दिन भी खुले रहेंगे बैंक

नई दिल्ली : कर वसूली की सुविधा के लिये बैंकों की शाखाएं मार्च अंत में अवकाश के दिनों 29, 30 एवं 31 मार्च को भी पूरे दिन खुली रहेंगी। उल्लेखनीय है कि 29 एवं 30 मार्च को क्रमश: शनिवार और रविवार है, जबकि 31 मार्च वित्तीय वर्ष की समाप्ति का दिन है। देश के कुछ हिस्सों में इस दिन सार्वजनिक अवकाश भी रहता है।

एक आधिकारिक ज्ञापन के अनुसार, केन्द्रीय उत्पाद एवं सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीईसी) के चेयरपर्सन ने वित्तीय सेवा सचिव से 29, 30 एवं 31 मार्च 2014 को बैंक शाखाएं खुली रखने के संबंध में निर्देश जारी करने का आग्रह किया है ताकि राजस्व वसूली के प्रयासों को बेहतर ढंग से पूरा किया जा सके। इसमें कहा गया है कि ज्यादातर राजस्व माह के अंतिम दिन को जमा कराया जाता है। बैंकों को लेक्ट्रिानिक कर भुगतान सुविधा को भी बेहतर बनाने की जरूरत है।

सरकार ने 2014 के अंतरिम बजट में अप्रत्यक्ष कर वसूली लक्ष्य को 45,483 करोड़ रुपये कम कर 5.19 लाख करोड़ रुपये किया है। इसमें से 1.75 लाख करोड़ और 1.79 लाख करोड़ रुपये क्रमश सीमा शुल्क और उत्पाद शुल्क से और 1.65 लाख करोड़ रुपये के करीब राशि सेवा कर से जुटाई जानी है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, March 19, 2014, 19:38

comments powered by Disqus