ओबामा ने 950 अरब डालर के कृषि बजट पर किया हस्ताक्षर

ओबामा ने 950 अरब डालर के कृषि बजट पर किया हस्ताक्षर

ईस्ट लांसिंग (अमेरिका) : राष्ट्रपति बराक ओबामा ने 950 अरब डालर के कृषि बजट पर हस्ताक्षर कर दिए हैं। उन्होंने इसे अमेरिकी राजीनिति में सहयोग की एक दुर्लभ कृति बताते हुए कहा कि खानो में बंटी अमेरिकी राजनीति को किस तरह काम करना चाहिए उसका यह नमूना है।

इस विधेयक के महत्व को उजागर करने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति ने विशेष कार्यक्रम बनाकर मिशिगन की यात्रा की। उन्होंने कहा कि विधेयक स्विस-नाइफ (स्विस सेना द्वारा प्रयोग में लाए जाने वाले बहु उद्येशीय चाकू) की तरह है जिसमें विविध उपयोग के लिए कई फसल होते हैं। राष्ट्रपति ने कहा कि इस विधेयक के कई उद्देश्य हैं जिनमें अमेरिका का खाद्य निर्यात बढ़ने, कृषि संसाधनों की बचत करने और जल संसाधन की सुरक्षा जैसे अनेक उद्देश्य शामिल हैं।

ओबामा ने कहा कि नए कानून में वह सब बातें शामिल नहीं हैं जो वह चाहते थे और स्वीकार किया कि रिपब्लिकन नेताओं को भी ऐसा ही लगता है। ओबामा ने कहा, ‘यह अच्छा संकेत है कि संसद में इस विधेयक पर डेमोक्रैट और रिपब्लिकन नेताओं के बीच सहमति बन सकी, अदूरदर्शिता का चक्र टूटा और यह पारित हुआ।’ (एजेंसी)

First Published: Saturday, February 8, 2014, 17:50

comments powered by Disqus