Last Updated: Thursday, October 3, 2013, 14:01
वाशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अमेरिकी वित्त व पूंजी बाजार के केंद्र वॉल स्ट्रीट को दो टूक शब्दों में चेतावनी दी है कि देश के मौजूदा राजनीतिक संकट पर उसे चिंतित होना चाहिए क्यों कि सरकार का कामकाज बंद होने से गंभीर स्थिति उत्पन्न हो गयी है।
गौरतलब है कि सत्तारुढ़ डेमाकेट्रिक और विपक्षीय रिपब्ल्किन पार्टी के बीच ओमा की स्वास्थ्य बीमा योजना पर गहरे मतभेद के चलते बजट पारित नहीं हुआ और सरकार के अनेक विभागों का काम पहली अक्तूबर से ठप हो गया है। इस स्थिति में अमेरिका अपने ऋणों की अदायगी में चूक सकता है। ओबामा ने सीएनबीसी से भेंटवार्ता में कहा कि वह बजट प्रस्ताव पर संसद में गतिरोध से ‘व्यथित’ हैं।
ओबामा ने कहा, ‘निवेशकों को चिंता होनी चाहिए। ‘यह एक अलग समय है। मुझे लगता है कि उन्हें चिंतित होना चाहिए।’ राष्ट्रपति ने कहा कि वह बजट मामलों पर रिपब्लिकन सांसदों से तब तक वार्ता नहीं करेंगे जब तक कि सांसद एक अस्थायी वित्त विधेयक पारित नहीं कर देते जिससे संघीय कामकाज बहाल हो सके और सरकार की 16,700 अरब डालर की ऋण सीमा बढ़ सके। यदि इस महीने के मध्य तक संसद द्वारा सरकार के कर्ज लेने की सीमा नहीं बढ़ाई जाती है तो अमेरिकी सरकार से इतिहास में पहली बार ऋण चुकाने में चूक हो सकती है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, October 3, 2013, 14:01