देश भर में 120 नए एक्सक्लूसिव शोरूम खोलेगी बीईएल

देश भर में 120 नए एक्सक्लूसिव शोरूम खोलेगी बीईएल

इंदौर : बजाज इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (बीईएल) अगले वित्त्तीय वर्ष के अंत तक देश भर में 120 नये एक्सक्लूसिव शो रूम ‘बजाज वर्ल्ड’ खोलने की योजना पर काम कर रही है। फिलहाल बीईएल के देश में 75 एक्सक्लूसिव शोरूम चल रहे हैं।

बीईएल के संयुक्त प्रबंध निदेशक (एमडी) अनंत बजाज ने आज यहां संवाददाताओं को बताया, ‘हम वित्त्तीय वर्ष 2014-15 के आखिर तक देश भर में 120 नये एक्सक्लूसिव शोरूम खोलेंगे। इसके बाद हमारे एक्सक्लूसिव शोरूम की कुल संख्या बढ़कर करीब 200 हो जायेगी।’

इससे पहले, बजाज ने कंपनी की 75 वीं वषर्गांठ के अवसर पर स्थानीय फूटी कोठी चौराहे पर ‘बजाज वर्ल्ड’ का औपचारिक उद्घाटन किया। यह कम्पनी का देश का 75 वां एक्सक्लूसिव शोरूम है। बीईएल की जल्द ही उज्जैन एवं भोपाल में भी ‘बजाज वर्ल्ड’ खोलने की योजना है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, February 18, 2014, 15:49

comments powered by Disqus