भारती एयरटेल की दूसरी तिमाही का मुनाफा 29 फीसदी घटा

भारती एयरटेल की दूसरी तिमाही का मुनाफा 29 फीसदी घटा

भारती एयरटेल की दूसरी तिमाही का मुनाफा 29 फीसदी घटानई दिल्ली : दूरसंचार क्षेत्र की प्रमुख कंपनी भारती एयरटेल का समेकित मुनाफा 30 सितंबर 2013 को समाप्त दूसरी तिमाही में 29 प्रतिशत घटकर 512 करोड़ रुपए रह गया है। ऐसा मुख्य तौर पर रपए में नरमी के कारण वित्तीय लागत बढ़ने और विदेशी मुद्रा के नुकसान के कारण हुआ। कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 721.2 करोड़ रुपए का मुनाफा दर्ज किया था।

भारती एयरटेल ने एक बयान में कहा कि भारतीय रुपए में नरमी बरकरार करने के कारण विदेशी मुद्रा का दोबारा आकलन करना पड़ा और डेरिवेटिव नुकसान बढ़कर 342 करोड़ रपए रहा जो वित्त वर्ष 2012-13 की दूसरी तिमाही में 25 करोड़ रुपए था। इसलिए समेकित मुनाफा घटकर 512 करोड़ रुपए हो गया जो पिछले साल की इसी तिमाही में 721 करोड़ रुपए था। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, October 30, 2013, 11:28

comments powered by Disqus