भारती इंफ्राटेल की सितंबर तिमाही का शुद्ध लाभ बढ़ा

भारती इंफ्राटेल की सितंबर तिमाही का शुद्ध लाभ बढ़ा

भारती इंफ्राटेल की सितंबर तिमाही का शुद्ध लाभ बढ़ा नई दिल्ली : भारती एयरटेल की टावर इकाई भारती इंफ्राटेल को सितंबर माह में समाप्त तिमाही के दौरान 277 करोड़ रपये का शुद्ध लाभ हुआ। कंपनी ने एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी। इससे पिछले साल की इसी तिमाही में कंपनी को 248 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।

आलोच्य तिमाही में कंपनी की कुल आय भी 5 फीसद की बढ़ोतरी के साथ 2,684 करोड़ रुपये पर पहुंच गयी, जो पिछले साल की इसी तिमाही में 2,556 करोड़ रुपये थी।

भारती इंफ्राटेल के उपाध्यक्ष और प्रबंध निदेशक अखिल गुप्ता ने कहा कि दूरसंचार क्षेत्र में नियामकीय वातावरण शांत होने लगा है और डाटा सेवाओं के कारोबार में तेजी दिख रही है। ऐसे में कंपनियों ने 3जी नेटवर्क का विस्तार करने पर ध्यान बढ़ा दिया है। हमें आने वाली तिमाहियों में बाजार में और तेजी आने की उम्मीद है। (एजेंसी)

First Published: Monday, October 28, 2013, 13:28

comments powered by Disqus