Last Updated: Sunday, October 13, 2013, 18:07
वाशिंगटन : रिजर्व बैंक गवर्नर रघुराम राजन ने कहा है कि केंद्रीय बैंक जल्दी ही बैंकिंग क्षेत्र में बड़े सुधारों की घोषणा करेगा जिससे न केवल बड़े स्तर पर विदेशी बैंक भारतीय बाजार में प्रवेश कर सकेंगे बल्कि घरेलू बैंकों का अधिग्रहण भी कर सकेंगे।
राजन ने शनिवार को वाशिंगटन में एक कार्यक्रम में कहा, ‘‘बैंकिंग क्षेत्र में बड़ा सुधार होगा जिसमें विदेशी बैंक भारतीय बैंकों, छोटे भारतीय बैंकों और अन्य का अधिग्रहण करने पर विचार कर सकेंगे।’’ उन्होंने कहा कि विदेशी बैंकों के भारत में प्रवेश के बारे में नीतिगत ढांचा अगले कुछ सप्ताह में जारी किया जा सकता है।
रिजर्व बैंक गवर्नर ने कहा कि कंेद्रीय बैंक अगले कुछ साल में जिन सुधारों का क्रियान्वयन करने जा रहा है उनमें बैंकिंग क्षेत्र के सुधार भी है जिनसे विदेशी बैंकों का भारतीय बाजार में प्रवेश सुगम हो सकेगा। ये सुधारों के पांच स्तंभ हैं। इनमें मौद्रिक नीति ढांचा भी शामिल है।
उन्होंने कहा ‘‘विदेशी बैंकों के मामले में यदि आप पूर्ण स्वामित्व वाली इकाई के ढांचे को अपनाते हैं, हम अगले कुछ सप्ताह में हम इस बारे में ब्योरा लेकर आएंगे, हम आपके साथ एक प्रकार से राष्ट्रीय स्तर का व्यवहार करेंगे।’’ (एजेंसी)
First Published: Sunday, October 13, 2013, 18:07