Last Updated: Thursday, January 23, 2014, 15:19
बेंगलुरु : जैव प्रौद्योगिकी कंपनी बायोकॉन लिमिटेड ने गुरुवार को कहा कि मौजूदा कारोबारी साल की तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर) में उसे 105 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ है, जो एक साल पहले समान अवधि में हुए 92 करोड़ रुपये के शुद्ध लाभ से 14 फीसदी अधिक है।
कंपनी ने शेयर बाजार को दी गई सूचना में कहा कि आलोच्य तिमाही में उसकी समेकित आय साल-दर-साल आधार पर नौ फीसदी अधिक 719 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले समान अवधि में 660 करोड़ रुपये थी।
कंपनी द्वारा जारी बयान में यहां अध्यक्ष किरण मजूमदार शॉ ने कहा कि आलोच्य तिमाही का प्रदर्शन बेहतर रहा और इस दौरान कई उपलब्धि हासिल हुई। कंपनी को इस दौरान `ड्रग कंट्रोलर जेनरल ऑफ इंडिया` (नियामक) से स्तन कैंसर के इलाज के लिए बायो-सिमिलर औषधि (ट्रस्टुजमाब कैनमैब) को कम कीमत पर घरेलू बाजार में वाणिज्यिक रूप से लांच करने की अनुमति मिली।
शॉ ने कहा कि हमने अपनी शोध और विकास परियोजनाओं को भी मजबूत किया, जिसके तहत दो नए साझेदार हमें नवीन प्रौद्योगिकी प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराएंगे। (एजेंसी)
First Published: Thursday, January 23, 2014, 15:19