भाजपा के नेतृत्व वाले राजग की जीत पक्की: लार्ड देसाई

भाजपा के नेतृत्व वाले राजग की जीत पक्की: लार्ड देसाई

भाजपा के नेतृत्व वाले राजग की जीत पक्की: लार्ड देसाई लंदन : वर्तमान आम चुनाव में भाजपा की अगुवाई वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की जीत का अनुमान लगाते हुए प्रख्यात अर्थशास्त्री लार्ड मेघनाद देसाई ने सोमवार को कहा कि नरेंद्र मोदी बतौर प्रधानमंत्री भारत में आर्थिक विकास को गति प्रदान करेंगे।

लार्ड देसाई ने यहां ग्लोबल वेल्थ मैनेजमेंट कानक्लेव 2014 में ‘आर्थिक एवं राजनीतिक दृष्टिकोण’ पर सत्र में कहा, ‘‘भाजपा के नेतृत्व वाला राजग नयी सरकार बनाएगा और यह पक्का है और इस पर तो शर्त भी लगाने की जरूरत नहीं है। यह बहुत ही मजबूत गठबंधन होगा।’’

उन्होंने संपदा विशेषज्ञों को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनने वाले ऐसे पहले मुख्यमंत्री होंगे जो (आर्थिक) वृद्धि के एजेंडे को काफी गति प्रदान करेंगे। बुनियादी ढांचा नई सरकार के एजेंडे में बहुत बड़ा मुद्दा होगा और यह निवेशक के लिए अनुकूल भी साबित होगा।’’ इस कार्यक्रम का आयोजन ब्रिटेन स्थित खबरिया वेबसाइट इंडिया इंक, अंतरराष्ट्रीय लेखा एवं परामर्श सेवा कंपनी बीडीओ ने मिलकर किया था।

उन्होंने अनुमान लगाया, ‘‘मोदी निर्णायक प्रधानमंत्री साबित होंगे और उनके नेतृत्व में वर्ष 2015 तक वृद्धि दर 6.5 फीसदी तक पहुंचेगी तथा सरकार की मध्यावधि में यह दर 8.5 फीसदी होगी।’’ (एजेंसी)

First Published: Monday, April 7, 2014, 21:35

comments powered by Disqus