ब्लैकबेरी ने खरीदार की आस छोड़ी, भविष्य प्रबंधन पर छोड़ा

ब्लैकबेरी ने खरीदार की आस छोड़ी, भविष्य प्रबंधन पर छोड़ा

ब्लैकबेरी ने खरीदार की आस छोड़ी, भविष्य प्रबंधन पर छोड़ामोंटरीयल : ब्लैकबेरी ने एक अदद खरीदार तलाशने की आस सोमवार को छोड़ दी और इसके बजाय उसने अपना भविष्य एक अरब डॉलर के पूंजी निवेश और नए प्रबंधन पर छोड़ दिया।

कनाडाई कंपनी की यह घोषणा उस पेशकश के करीब तीन महीने बाद हुई है जिसमें उसके सबसे बड़े शेयरधारक फेयरफैक्स फाइनेंशियल ने बाकी कारोबार का अधिग्रहण करने की बात कही थी।

फेयरफैक्स ने इसके बजाय घोषणा की कि वह एक निजी नियोजन में एक अरब डॉलर का निवेश करेगी और फेयरफैक्स के प्रमुख प्रेम वत्स लीड डायरेक्टर होंगे।

ब्लैकबेरी ने एक बयान में कहा कि सीईओ थार्सटन हेन्स पद त्याग करेंगे और अंतरिम आधार पर उनकी जगह जान चेन लेंगे।

ब्लैकबेरी बोर्ड की प्रमुख (चेयर) बारबरा स्टीमिस्ट ने कहा, ‘‘ आज की घोषणा की ब्लैकबेरी में विश्वास आएगा और इसका भविष्य दीर्घकालीन निवेशकों पर निर्भर करेगा।’’ (एजेंसी)

First Published: Monday, November 4, 2013, 22:36

comments powered by Disqus