ब्लैकबेरी ने ब्रिकी योजना रद्द की, बाजार से जुटाएगी सवा अरब डॉलर

ब्लैकबेरी ने ब्रिकी योजना रद्द की, बाजार से जुटाएगी सवा अरब डॉलर

न्यूयॉर्क : प्रसिद्ध स्मार्टफोन निर्माता ब्लैकबेरी ने कंपनी बेचने की अपनी योजना रद्द करते हुए कहा कि इसकी बजाए वह परिवर्तनीय ऋण पत्रों के जरिए बाजार से करीब सवा अरब अमेरिकी डॉलर जुटाएगी।

ब्लैकबेरी ने आज एक बयान जारी कर बताया कि कंपनी अपने मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) थोर्सटेन हीन्स को हटा रही है और उनकी जगह दी वॉल्ट डिजनी कंपनी और वेल्स फार्गो के निदेशक जॉन चेन इस कंपनी के अंतरिम सीईओ होंगे।

इसके साथ ही ब्लैकबेरी के लिए बोली लगाने वाले फेयरफैक्स फाइनेंशियल के मालिक प्रेम वत्स दोबारा इस कंपनी के लीड निदेशक बनेंगे। ब्लैकबेरी ने कहा कि इसी वर्ष सितंबर महीने में ब्लैकबेरी के अधिग्रहन के लिए 4.7 अरब डॉलर के एक अस्थायी समझौते पर हस्ताक्षर करने वाले वत्स की कंपनी फेयरफैक्स फाइनेंशियल परिवर्तनीय रिणपत्रों के जरिए 25 करोड़ डॉलर निवेश करेगी।

फेयरफैक्स के पास इस कंपनी की दस फीसद हिस्सेदारी है। ब्लैकबेरी बोर्ड की प्रमुख (चेयर) बारबरा स्टीमिस्ट ने कहा, आज की इस घोषणा से ब्लैकबेरी में विश्वास आएगा और इसका भविष्य दीर्घकालीन निवेशकों पर निर्भर करेगा। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, November 5, 2013, 10:42

comments powered by Disqus