ब्लैकबेरी ने दो नए फोन पेश करने की योजना रद्द की

ब्लैकबेरी ने दो नए फोन पेश करने की योजना रद्द की

ब्लैकबेरी ने दो नए फोन पेश करने की योजना रद्द कीनई दिल्ली : स्मार्टफोन बनाने वाली ब्लैकबेरी को उपकरणों के जमा भंडार के कारण तीसरी तिमाही में लगभग 1.6 अरब डालर का बोझ पड़ा और कंपनी दो नये उपकरणों की पेशकश रद्द करने पर मजबूर हुई है। ब्लैकबेरी ने कहा है कि अनबिके ब्लैकबेरी10 फोन हैंडसेट के कारण उसका भंडार बढ़ गया है। ब्लैकबेरी10 इसी साल काफी चर्चाओं के बीच पेश किया गया था।

तीसरी तिमाही में कंपनी ने 19 लाख ब्लैकबेरी स्मार्टफोन बेचे जबकि पूर्व तिमाही में यह संख्या 37 लाख रही थी। कंपनी का कहना है कि वित्त वर्ष 2014 की तीसरी तिमाही में कंपनी को भंडार के खिलाफ कर पूर्व शुल्क आदि मद में लगभग 1.6 अरब डालर का बोझ पड़ा। इस बोझ का मुख्य कारण ब्लैकबेरी 10 उपकरणों को बताया गया है। कंपनी का कहना है कि उसने भंडारण जोखिम को कम करने के लिए दो नये उपकरण पेश करने की योजना को रद्द कर दिया है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, December 25, 2013, 19:31

comments powered by Disqus