ब्लैकबेरी के सीएमओ व सीओओ भी छोड़ेंगे कंपनी

ब्लैकबेरी के सीएमओ व सीओओ भी छोड़ेंगे कंपनी

वाशिंगटन : स्मार्टफोन कंपनी ब्लैकबेरी ने आज कहा कि उसके मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) क्रिस्टन टीयर व मुख्य विपणन अधिकारी (सीएमओ) फ्रेंक बाउलबेन भी अपने पद छोड़ेंगे।

कंपनी के नये सीईओ जान चेन ने एक बयान में कहा गया है कि यह कदम कंपनी के पुनर्गठन के तहत उठाया गया है। इसी तरह मुख्य वित्त अधिकारी ब्रायन बिदुलका की जगह जेम्स येरश लेंगे। (एजेंसी)

First Published: Monday, November 25, 2013, 23:35

comments powered by Disqus