Last Updated: Thursday, November 14, 2013, 20:37
न्यूयार्क : स्मार्टफोन कंपनी ब्लैकबेरी ने आज कहा कि उसने एक अरब डालर मूल्य के डिबेंचर को निजी नियोजन के जरिए बेचने का काम पूरा कर लिया है। कंपनी ने यह बिक्री प्रेम वत्स की अगुवाई वाले फेयरफेक्स फिनांशल होल्डिंग्स तथा अन्य संस्थागत निवेशकों को की है। निवेशकों के पास अगले 30 दिन में 25 करोड़ डालर मूल्य के अतिरिक्त डिबेंचर खरीदने का विकल्प होगा।
उल्लेखनीय है कि संकट से जूझ रही कनाडा की इस स्मार्टफोन कंपनी ने अपनी एक ब्रिकी योजना को इसी महीने रद्द कर दिया था और कहा था कि वह परिवर्तनीय डिबेंचर के जरिए 1.25 अरब डालर जुटाएगी। कंपनी ने अमेरिकी प्रतिभूति एवं विनिमय आयोग (सीईसी) को सूचित किया है कि उसने एक अरब डालर मूल्य के परिवर्तनीय डिबेंचर का निजी नियोजन पूरा कर लिया है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, November 14, 2013, 20:37