ब्लैकबेरी ने पेश किए दो नए मॉडल, जेड3, क्यू20

ब्लैकबेरी ने पेश किए दो नए मॉडल, जेड3, क्यू20

बार्सेलोना : ब्लैकबेरी ने आज नए उत्पाद जेड3 (12,400 रुपए) और क्यू20 पेश किए ताकि एप्पल और सैमसंग जैसे प्रतिद्वंद्वियों से मिल रही टक्कर के बीच कारोबार को प्रोत्साहित किया जा सके।

जेड3 इस साल अप्रैल में इंडोनेशियाई बाजारों में आएगा। यह फाक्सकॉन के साथ की गई पांच साल की भागीदारी के तहत बना पहला हैंडसेट है।

वाटरलू (कनाडा) मुख्यालय वाली कंपनी जेड20 का निर्यात इस साल दूसरी छमाही से शुरू करेगी। जेड-20 का भी विनिर्माण फॉक्सकॉन द्वारा किया गया है।

ब्लैकबेरी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी जॉन चेन ने यहां कहा ‘‘हमने कंपनी में स्थिरता लाने और निवेशकों का भरोसा ब्लैकबेरी में स्थापित करेन के लिए नयी रणनीति बनाई है।’’ (एजेंसी)

First Published: Tuesday, February 25, 2014, 22:09

comments powered by Disqus