Last Updated: Thursday, November 21, 2013, 00:20

नई दिल्ली : कनाडा की हैंडसेट कंपनी ब्लैकबेरी ने पोर्शे डिजाइन के साथ मिलकर एक नया पूर्ण रूप से टच पोर्शे डिजाइन पी 9982 लक्जरी स्मार्टफोन पेश किया है। हालांकि, इस हैंडसेट के दाम का खुलासा नहीं किया गया है।
ब्लैकबेरी ने कहा है कि यह उपकरण उच्च गुणवत्ता वाली सामग्री से बना है और इसमें उसके 10.2 ऑपरेटिंग सिस्टम का कस्टमाइज्ड संस्करण की खूबी है।
इसके अलावा कंपनी ने दूसरा क्रोकोडाइल माडल भी उतारा है। इसके वैश्विक स्तर पर सिर्फ 500 उपकरण पेश किए गए हैं। यह स्मार्टफोन पोर्शे डिजाइन स्टोरों तथा रिटेलरों पर वैश्विक स्तर पर 21 नवंबर से उपलब्ध होगा। (एजेंसी)
First Published: Thursday, November 21, 2013, 00:20