ब्लैकबेरी ने क्यू 5 के दाम 20% घटाए, अब 19,990 रुपए में

ब्लैकबेरी ने क्यू 5 के दाम 20% घटाए, अब 19,990 रुपए में

नई दिल्ली : मोबाइल हैंडसेट बनाने वाली कंपनी ब्लैकबेरी ने अपनी बिक्री बढ़ाने के इरादे से आज नया स्मार्टफोन क्यू5 पेश किया। कंपनी ने क्यू5 की कीमत में करीब 20 फीसद की कटौती की है। कंपनी ने इसकी कीमत 19,990 रपये रखी है और यह अत्याधुनिक आपरेटिंग सिस्टम बीबी-10 पर चलता है। इससे पहले, इस स्मार्टफोन की कीमत 24,990 रुपए थी।

कंपनी ने एक विज्ञप्ति में बताया कि नये साल के उत्सवपूर्ण वातावरण के मद्देनजर ब्लैकबेरी ने आज नये साल के लिए बोनांजा ऑफर वाला स्मार्टफोन क्यू5 पेश किया। अब क्यू5 को उपभोक्ता मात्र 19,990 रपये की कीमत में खरीद सकते हैं।

कंपनी के भारत में निदेशक (वितरण) समीर भाटिया ने कहा, नये साल के बोनांजा ऑफर का लक्ष्य उपभोक्ताओं को एक बेहतर मोबाइल उपलब्ध कराना है। उन्होंने कहा कि भारत के बाजार में अपनी स्थिति मजबूत करने के मकसद से ब्लैकबेरी ने यह फोन पेश किया है। (एजेंसी)

First Published: Monday, January 6, 2014, 16:11

comments powered by Disqus