Last Updated: Tuesday, March 4, 2014, 19:30

नई दिल्ली : ब्लैकबेरी के Z10 मोबाइल फोन का भंडार खत्म हो गया है। कंपनी द्वारा इस फोन की कीमत दो चरणों में लगभग 60 प्रतिशत घटाकर 17990 रुपये किए जाने के बाद इसकी भारी मांग देखने को मिली है। कंपनी ने Z10 को साल भर पहले 43,490 रुपये की कीमत के साथ पेश किया था। कंपनी ने सितंबर 2013 में इसकी कीमत घटाकर 29990 रुपये तथा इस साल 25 फरवरी को और घटाकर 17990 रुपये कर दी।
ब्लैकबेरी के प्रवक्ता ने ईमेल से भेजे एक जवाब में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा, यह सही है कि हमारा ब्लैकबेरी जेड10 का भंडार समाप्त हो गया है। प्रवक्ता ने कहा कि नया स्टॉक अगले कुछ ही दिन में आ जाएगा। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, March 4, 2014, 19:30