Last Updated: Wednesday, February 26, 2014, 07:53
ज़ी मीडिया ब्यूरोनई दिल्ली: इन दिनों मोबाइल के बाजार में गहमागहमी है। एक तरफ ताबड़तोड़ हर दिन नए मोबाइल लॉन्च हो रहे है तो दूसरी तरफ आकर्षक छूट का सिलसिला भी जारी है। वह भी महेंगे मोबाइल सेट पर। इस क्रम में ब्लैकबेरी का नाम सबसे पहले आता है।
ब्लैकबेरी ने भारतीय बाजार में अपने 10 साल पूरे होने के मौके पर ग्राहकों के लिए शानदार ऑफर दिया है। अगले 60 दिनों तक अपने इस कंपनी ने Z10 मॉडल की कीमत 43,490 रुपए की बजाय 17,990 रुपए तक रखने का फैसला किया है। यानी 25,500 की छूट। ब्लैकबेरी Z10 की भारतीय बाजार में एंट्री पिछले साल यानी 2013 के फरवरी के महीने में हुई थी।
जब यह लॉन्च हुआ तो था उस समय इसकी कीमत 43,490 रुपए रखी गई थी। बाद में, फेस्टिवल ऑफर के तहत इसकी कीमत 29,990 रुपए तक हो गई थी। हालांकि फ्लिपकार्ट पर यह फोन सिर्फ 18940 रुपए में मिल रहा है है।
Z10 मोबाइल के खास फीचर-1280X768 पिक्सल रिजॉल्यूशन वाली 4.2 इंच स्क्रीन
- 1.5 गीगाहर्त्ज ड्यूल-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन प्रोसेसर
- 2 जीबी रैम
-पीछे की तरफ एलईडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल्स कैमरा
-2 मेगापिक्सल्स का फ्रंट कैमरा
-16 जीबी इंटरनल स्टोरेज
- 64 जीबी तक का कार्ड लगाया जा सकता है
First Published: Tuesday, February 25, 2014, 17:54