ब्लैकबेरी ने जेड-30 पेश किया, कीमत 40 हजार

ब्लैकबेरी ने जेड-30 पेश किया, कीमत 40 हजार

ज़ी मीडिया ब्यूरो
नई दिल्ली : स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी ब्लैकबेरी ने नया स्मार्टफोन जेड30 गुरुवार को पेश किया जो आपरेटिंग सिस्टम 10.2 पर आधारित है। इसकी कीमत 39,990 रुपये है। त्योहारी सीजन को देखते हुए कंपनी ने जेड30 को भारतीय बाजार में उतारा है। मूल रूप से इसकी कीमत 44,990 रुपये थी। यह उत्पाद अगले सप्ताह से देश भर में खुदरा ब्रिकी केंद्रों पर उपलब्ध होगा।

कंपनी इसके साथ 12 महीने की ईएमआई का विकल्प भी दे रही है। कंपनी का यह अब तक का सबसे बड़ा फोन है। इस टचफोन में 2जीबी की रैम है जबकि इसकी इंटर्नल मैमोरी 16 जीबी की है। कंपनी के भारत में प्रबंध निदेशक सुनील ललवानी ने नया ब्लैकबेरी जेड-30 फोन को पेश किया। ललवानी ने कहा कि ब्लैकबेरी 100 डॉलर मूल्य का फोन शीघ्र बाजार में उतारेगा।

उन्होंने कहा कि तत्काल उनकी कंपनी टेबलेट पेश करने पर विचार नहीं कर रही है, लेकिन पांच इंच टच में फैबलेट पेश करने की योजना है। उन्होंने बताया कि एंड्रायड और आईफोन के लिए बीबीएम एप्लिकेशन पेश किये जाने के मात्र 24 घंटे में एक करोड़ से अधिक डाउनलोड किया गया है।

दुनिया के 75 देशों में एप्प स्टोर में डाउनलोड किये जाने के मामले में बीबीएम अव्वल नंबर पर आ गया है। ललवानी ने बताया कि बीबीएम के अभी मासिक छह करोड़ सक्रिय उपभोकता है और उनमें से 5.1 करोड़ लोग प्रतिदिन 90 प्रतिशत बीबीएम का उपयोग करते हैं। बीबीएम के उपभोकता प्रतिदिन 10 अरब मैसेज भेजते और प्राप्त करते हैं। इसमें से करीब 50 प्रतिशत मैसेज प्राप्तकर्ता मात्र 20 सेंकेड में पढ़ लेते हैं।

First Published: Thursday, October 24, 2013, 19:24

comments powered by Disqus