Last Updated: Wednesday, April 30, 2014, 00:13
डेट्रायट : बीएमडब्ल्यू अमेरिका में 1,56,000 कारें व एसयूवी वापस मंगा रही है। इन वाहनों के इंजन में पावर की खामी की वजह से इन्हें वापस मंगाया जा रहा है।
वापस मंगाई जा रही कारों में 128आई, 328आई, जेड4, 135आई, 335आई, 528आई और 640आई कारें शामिल हैं। इनके अलावा एक्स3, एक्स5 और एक्स6 एसयूवी भी वापस मंगाए जा रहे हैं।
अमेरिका के नेशनल हाइवे ट्रैफिक सेफ्टी एडमिनिस्ट्रेशन ने कहा है कि डीलर इंजन में लगे बोल्ट को बिना कोई शुल्क लिए बदलेंगे। कंपनी मई में इन वाहनों को वापस मंगाना शुरू कर सकती है।
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, April 30, 2014, 00:13