मुनाफा के लिए महंगी कारों पर ध्यान केंद्रित करेगी BMW

मुनाफा के लिए महंगी कारों पर ध्यान केंद्रित करेगी BMW

नई दिल्ली : भारत में सतत मुनाफे वाली वृद्धि की रणनीति के तहत जर्मनी की लग्जरी कार बनाने वाली कंपनी बीएमडब्ल्यू और अधिक महंगी गाड़ियों की बढ़ावा दे रही है। कंपनी ने पिछले सप्ताह अपनी चार दरवाजों वाली कार एम6 ग्रैन कूपे का नया माडल पेश किया है जिसकी कीमत 1.75 करोड़ रुपये (दिल्ली में) होगी। साथ ही कंपनी ने 2014 के अंत तक अपनी हाइब्रिड कार आई8 लाने का योजना बनाई है।

बीएमडब्लयू समूह इंडिया के अध्यक्ष फिलिप वॉन सार ने कहा कि हालांकि कंपनी ने इस साल चार माडल पेश करने की योजना बनाई है और बाजार की मुश्किल स्थितियों के मद्देनजर आर्थिक मुनाफे के लिहाज से बेहद महंगी गाड़ियों पर ध्यान देना फायदेमंद है।

उन्होंने कहा, हम महंगी गाड़ियों पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं .. मुश्किल आर्थिक स्थिति में ऐसी गाड़ियों पर ध्यान देना और इनके विपणन पर निवेश करना जरूरत है क्योंकि वहां से कुछ पैसा मिल सकता है और हम इसी के लिए यहां आए हैं। वॉन सार ने कहा, इस बात का कोई मतलब नहीं कि आप बिक्री में नंबर वन हैं और निवेश के लिए पैसा नहीं है। इससे कोई मदद नहीं मिलती। कंपनी इस साल 2014 के अंत तक बीएमडब्ल्यू आई8 हाइब्रिड कार पेश करेगी। उन्होंने कहा कि कंपनी ने 2014 में वृद्धि के लिए कोई लक्ष्य नहीं रखा है और बाजार की स्थिति बेहतर होने पर योजना तैयार की जाएगी।

सार ने कहा, ऐसी आर्थिक स्थिति में हमें मुनाफे वाली वृद्धि और निवेश पर ध्यान केंद्रित करना है जैसा कि हमने प्रशिक्षण केंद्र के संबंध में किया। इसलिए चुनाव के बाद यदि बाजार में तेजी आती है तो हमें तैयार रहना है। यदि हम तैयार नहीं रहे तो अच्छा नहीं होगा। कंपनी ने हाल में गुड़गांव में एक प्रशिक्षण केंद्र में 16 करोड़ रुपये का निवेश किया जिसका उपयोग वह अपने ब्रिकी प्रतिनिधियों, डीलरों और सहयोगियों के लिए करना चाहती है।
(एजेंसी)

First Published: Sunday, April 6, 2014, 15:59

comments powered by Disqus