Last Updated: Sunday, October 27, 2013, 17:06
नई दिल्ली : मंजूरी बोर्ड (बीओए) पॉस्को इंडिया प्राइवेट लि. के अपनी ओड़िशा की 52,000 करोड़ रुपये के बहु उत्पाद विशेष आर्थिक क्षेत्र (सेज) परियोजना के लिए और समय की मांग की अपील पर 8 नवंबर को विचार करेगा। वाणिज्य सचिव एस आर राव की अगुवाई वाला मंजूरी बोर्ड पॉस्को की अनुषंगी पॉस्को इंडिया प्राइवेट लि. के आग्रह पर अपनी बैठक में विचार करेगा।
बीओए के एजेंडा नोट के अनुसार डेवलपर ने इस आधार पर और समय की मांग की है कि यह जमीन अभी तक पूरी तरह कब्जे से मुक्त नहीं हो पाई है और कब्जा हटाने तथा मुआवजा वितरण की प्रक्रिया अभी चल रही है।
पॉस्को इंडिया ने ओड़िशा के जगतसिंहपुर में 1,620.49 हेक्टेयर में बहु उत्पाद सेज विकसित करने का प्रस्ताव किया था। इस योजना को 2006 में मंजूरी मिली थी। अभी तक डेवलपर को सात बार विस्तार मिल चुका है। अब डेवलपर ने एक साल का विस्तार और मांगा है।
फाल्ता विदेश आर्थिक क्षेत्र के विकास आयुक्त ने एक साल के विस्तार को सैद्धान्तिक मंजूरी देने की सिफारिश की है। आयुक्त का कहना है कि यह परियोजना भारत के लिए अच्छी है और साथ ही यह देश की सबसे बड़ी एफडीआई परियोजनाओं में से है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, October 27, 2013, 17:06