बोर्ग एनर्जी भारत में 4.5 करोड़ डॉलर निवेश करेगी

बोर्ग एनर्जी भारत में 4.5 करोड़ डॉलर निवेश करेगी

नई दिल्ली : सौर ऊर्जा सेवा देने वाली बोर्ग एनर्जी की ग्रामीण विद्युतीकरण कार्यक्रम समेत परियोजनाओं में 4.5 करोड़ डॉलर निवेश की योजना है। निवेश अगले छह महीने में किये जाने की संभावना है।

बोर्ग एनर्जी इंडिया के प्रबंध निदेशक (एशिया प्रशांत) बोएज अगस्टीन ने शनिवार को कहा कि कंपनी ग्रामीण विद्युतीकरण कार्यक्रम के लिये उत्तर भारत में कुछ कंपनियों के साथ बातचीत कर रही है। इस परियोजना पर 2.5 करोड़ डॉलर का खर्च आएगा।

साथ कंपनी विभिन्न ईपीसी (इंजीनियरिंग, प्रोक्यूरमेंट और निर्माण) परियोजनाओं में 2 करोड़ डॉलर के निवेश पर विचार कर रही है। उन्होंने कहा कि दीर्घकाल में देश में अनुसंधान एवं विकास केंद्र स्थापित करने की योजना का खुलासा किया जाएगा।

अमेरिका की बोर्ग की भारतीय अनुषंगी कंपनी ने स्मार्ट ग्रिड प्रौद्योगिकी आधारित सूक्ष्म सौर ऊर्जा संयंत्र पेश किया है। कंपनी के अनुसार ये संयंत्र बिजली की बिलों में 60 प्रतिशत तक की बचत करने में सक्षम हैं। (एजेंसी)

First Published: Saturday, January 11, 2014, 15:10

comments powered by Disqus