Last Updated: Thursday, February 27, 2014, 19:19
लंदन : ब्रिटेन के व्यापार मंत्री विन्स केबल ने कहा है कि न्यूनतम वेतन पर सरकार के सलाहकार की सिफारिशों के बाद देश में न्यूनतम मजूदरी तीन प्रतिशत बढ़ाकर प्रति घंटा 6.50 पाउंड किया जा सकता है। केबल ने कहा कि अगर सरकार स्वीकार लेती है तो वर्ष 2008 के बाद से पहली बार न्यूनतम वेतन आयोग के आंकड़े (10.8 डॉलर के समतुल्य) में बढ़ोतरी होगी।
उन्होंने कहा, ‘यह मुद्रास्फीति की तुलना में अधिक तेज है और पिछले छह साल में पहली बार ऐसा हुआ है।’ आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, ब्रिटेन में 12 महीने की मुद्रास्फीति पहली बार घटकर जनवरी में 1.9 प्रतिशत रही। चार साल से ज्यादा समय में भी यह सबसे कम स्तर रहा। (एजेंसी)
First Published: Thursday, February 27, 2014, 19:19