नवंबर तक मुद्रा में वायदा कारोबार शुरू करेगा बीएसई

नवंबर तक मुद्रा में वायदा कारोबार शुरू करेगा बीएसई

नई दिल्ली : बंबई शेयर बाजार (बीएसई) ने नवंबर के अंत तक मुद्रा का वायदा कारोबार शुरू करने की योजना बनाई है जिसमें नयी उन्नत कारोबारी प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल किया जाएगा।

बीएसई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘हम नवंबर के अंत तक मुद्रा में वायदा कारोबार शुरू कर सकते हैं।’’ उन्होंने कहा कि इसके लिए जर्मनी के ड्यूश बोर्स से नयी प्रौद्योगिकी खरीदी गई है। इससे बीएसई की ट्रेडिंग क्षमता मौजूदा 20,000 आर्डर प्रति सेकेंड से बढ़कर एक लाख आर्डर प्रति सेकेंड पहुंच जाएगी।

उन्होंने बताया कि प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल सर्वप्रथम मुद्रा में वायदा कारोबार के लिए किया जाएगा और धीरे धीरे इसे अन्य खंडों में भी लागू किया जाएगा।

बीएसई मुद्रा में वायदा कारोबार शुरू करने वाला चौथा एक्सचेंज होगा। नेशनल स्टाक एक्सचेंज, एमसीएक्स.एसएक्स और यूनाइटेड स्टाक एक्सचेंज पहले से ही मुद्रा में वायदा कारोबार का परिचालन कर रहे हैं। (एजेंसी)

First Published: Sunday, October 13, 2013, 17:20

comments powered by Disqus