शेयर बाजार में गिरावट जारी, सेंसेक्स 88 अंक टूटा

शेयर बाजार में गिरावट जारी, सेंसेक्स 88 अंक टूटा

मुंबई : बढ़ती महंगाई पर अंकुश लगाने के लिए रिजर्व बैंक द्वारा ब्याज दरें बढ़ाने की आशंका और अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा बांड खरीद कार्यक्रम हल्का करने संबंधी अटकलों से शेयर बाजार में आज सातवें दिन गिरावट जारी रही।

निवेशकों ने रीयल एस्टेट, एफएमसीजी, आईटी और बैंकिंग शेयरों में मुनाफा वसूली की, जबकि वाहन कंपनियों के शेयरों पर दांव लगाया। बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज 87.51 अंक की गिरावट के साथ 20,194.40 अंक पर बंद हुआ। यह अक्तूबर के बाद से सेंसेक्स का सबसे निचला स्तर है। आज की गिरावट के साथ सेंसेक्स सात कारोबारी सत्रों में 1,044.96 अंक टूट चुका है।

इसी तरह, नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी सूचकांक 28.45 अंक लुढ़क कर 6,000 के स्तर से नीचे आ गया और 5,989.60 अंक पर जा टिका। वहीं एमसीएक्स स्टाक एक्सचेंज का एसएक्स.40 सूचकांक 84.36 अंक नीचे 12,002.12 अंक पर बंद हुआ। ब्रोकरों ने कहा कि अन्य एशियाई बाजारों में नरमी के रख और यूरोपीय बाजारों के नीचे खुलने से भी कारोबारी धारणा प्रभावित हुई। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, November 13, 2013, 18:07

comments powered by Disqus