Last Updated: Thursday, October 31, 2013, 17:00
मुंबई : बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज 130.55 अंक की बढ़त के साथ 21,164.52 अंक की रिकार्ड उंचाई पर बंद हुआ। टिकाऊ उपभोक्ता सामान तथा बैंकों के शेयरों में लिवाली से बाजार में तेजी दर्ज हुई। मासिक डेरिवेटिव अनुबंध के निपटान की वजह से सौदों की मात्रा बढ़ी, जिससे बाजार की धारणा को बल मिला।
बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स कारोबार के दौरान 21,205.44 अंक की ऊंचाई तक जाने के बाद अंत में 130.55 अंक बढ़कर 21,164.52 अंक के रिकार्ड स्तर पर बंद हुआ। सेंसेक्स अपने 10 जनवरी, 2008 के सर्वकालिक रिकार्ड स्तर 21,206.77 अंक को छूने से मात्र एक अंक दूर रहा। कल सेंसेक्स 21,033.97 अंक पर बंद हुआ था।
इसी तरह नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 47.45 अंक या 0.76 प्रतिशत की बढ़त के साथ 6,299.15 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान इसने 6,309.05 अंक का उच्च स्तर भी छुआ। एमसीएक्स एसएक्स का एसएक्स 40 सूचकांक 30.32 अंक या 0.24 प्रतिशत की बढ़त के साथ 12,545.13 अंक पर पहुंच गया।
एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टीसीएस, भारती एयरटेल, ओएनजीसी, टाटा स्टील तथा गेल इंडिया सहित सेंसेक्स के 21 शेयरों में लाभ दर्ज हुआ। ब्रोकरों ने कहा कि विदेशी संस्थागत निवेशक शुद्ध लिवाल बने हुए हैं और प्रमुख कंपनियों के उम्मीद से बेहतर नतीजों से पूंजी का प्रवाह और बढ़ने की उम्मीद है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, October 31, 2013, 17:00