आठ साल में पहली बार 1 जनवरी को लुढ़का सेंसेक्स

आठ साल में पहली बार 1 जनवरी को लुढ़का सेंसेक्स

मुंबई : बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज शुरआती लाभ को गंवाते हुए अंत में 30.20 अंक के नुकसान के साथ बंद हुआ। पिछले आठ साल में यह पहला मौका है जबकि साल के पहले कारोबारी सत्र में सेंसेक्स नुकसान में रहा है। रिलायंस इंडस्ट्रीज, टीसीएस तथा इन्फोसिस जैसी बड़ी कंपनियों के शेयरों में नुकसान से सेंसेक्स नीचे आया। एयरटेल और सनफार्मा में दर्ज बढ़त का लाभ भी बाजार को नहीं मिल पाया।

ब्रोकरों ने कहा कि एशिया के ज्यादातर वित्तीय बाजार बंद रहे और ऐसे में दिशाहीन निवेशकों ने मुनाफावसूली की। बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 21,222.19 अंक पर मजबूत खुला, लेकिन यह शुरुआती लाभ कायम नहीं रख सका। अंत में सेंसेक्स 30.20 अंक या 0.14 प्रतिशत के नुकसान से 21,140.48 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स के 15 शेयर नुकसान के साथ बंद हुए। इससे पहले 2 जनवरी, 2006 को सेंसेक्स 7.8 अंक के नुकसान से बंद हुआ था।

कल आए आंकड़ों के अनुसार चालू वित्त वर्ष की अप्रैल से नवंबर की अवधि में राजकोषीय घाटा 5,09,557 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है, जो सालाना लक्ष्य का 93.9 प्रतिशत है। इसके अलावा बुनियादी उद्योगों की वृद्धि दर भी नवंबर में घटकर 1.7 प्रतिशत पर आ गई है, जिससे बाजार धारणा पर असर पड़ा।

नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 2.35 अंक या 0.04 फीसद के नुकसान से 6,301.65 अंक पर आ गया। कारोबार के दौरान इसने दिन का उच्च स्तर 6,327.20 अंक भी छुआ। एमसीएक्स एसएक्स का एसएक्स 40 सूचकांक 5.17 अंक की गिरावट के साथ 12,577.52 अंक रह गया। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, January 1, 2014, 18:55

comments powered by Disqus