Last Updated: Saturday, January 11, 2014, 20:57
नई दिल्ली : प्रमुख शेयर बाजार बीएसई ने आज कहा कि बाजार के प्लेटफार्म में 10 साल की अवधि वाले सरकारी बांड में नये ब्याज दर वायदा (आईआरएफ) में खरीद फरोख्त 20 जनवरी से शुरू हो जाएगी।
बीएसई ने कहा कि ब्याज दर में नया वायदा कारोबार शुरू करने के लिये प्रतिभूति एवं विनियम बोर्ड (सेबी) पहले ही मंजूरी दे चुका है। बीएसई के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी आशीष कुमार चौहान ने यहां एसोसिएशन ऑफ नेशनल एक्सचेंज मेंबर्स ऑफ इंडिया (एएनएमआई) के समारोह में संवाददाताओं को बताया कि ब्याज दर वायदा ट्रेडिंग इस साल 20 जनवरी से शुरू कर दी जायेगी।
एनएसई के आईआरएफ शुरू करने के बाद एमसीएक्स एसएक्स ने कहा है कि वह भी जल्द ही ब्याज दर वायदा ट्रेड्रिंग शुरू करेगा। हालांकि, इसकी कोई निश्चित तिथि नहीं बतायी है।
First Published: Saturday, January 11, 2014, 20:57