Last Updated: Monday, February 17, 2014, 12:49
ज़ी मीडिया ब्यूरोनई दिल्ली: वित्तमंत्री पी चिदंबरम ने लोकसभा में अंतरिम बजट पेश करते हुए आयकर दरों में कोई बदलाव नहीं होने की घोषणा की। उत्पाद शुल्क को घटाकर 12 से 10 फीसदी करने का चिदंबरम ऐलान किया, जबकि बड़ी गाड़ियों पर इसे 30 से घटाकर 24 फीसदी कर दिया गया। मोटरसाइकिलों पर उत्पाद शुल्क को 10 से घटाकर आठ फीसदी किया गया, वहीं छोटी गाड़ियों पर इसे 12 से आठ फीसदी किया गया। निर्माण क्षेत्र में एक्साइज़ पर दो फीसदी की कटौती का ऐलान किया गया। फ्रिज, टीवी और देश में बने मोबाइल सस्ते होंगे। उन्होंने आयकर दरों में कोई बदलाव नहीं किया और कहा कि डाइरेक्ट टैक्स कोड पर जनता के सुझाव लिए जाने की जरूरत है।
खास बातें-कर कानूनों में कोई बदलाव नहीं।
-छोटी कारों, मोटरसाइकिलों और एसयूवी पर उत्पाद शुल्क घटा।
-आर्थिक वृद्धि बढ़ाने के लिये पूंजीगत सामान क्षेत्र पर उत्पाद शुलक 12 से घटाकर 10 प्रतिशत किया गया।
-छोटी कारों पर एक्साइज ड्यूटी 12 फीसदी से घटाकर 8 फीसदी की गई।
-एसयूवी पर एक्साइज ड्यूटी 30 फीसदी से घटाकर 24 फीसदी की गई।
First Published: Monday, February 17, 2014, 12:30