Last Updated: Thursday, October 31, 2013, 14:48

वाशिंगटन : अमेरिकी में बजट घाटा पिछले पांच साल में पहली बार 1,000 अरब डालर के नीचे आया है। अमेरिकी सरकार ने कल बताया कि सितंबर में समाप्त वित्त वर्ष 2013 का बजट घाटा कुल 680.3 अरब डालर रहा। 2012 में यह 1,090 अरब डालर था।
यह 2008 से यह न्यूनतम घाटा है जबकि बजट घाटा 458.6 अरब डालर था। इसके बावजूद यह पांचवां सबसे बड़ा बजट घाटा है। पिछले वित्त वर्ष में अमेरिकी सरकार का राजस्व 13.3 प्रतिशत बढ़कर 2,770 अरब डालर और खर्च 2.4 प्रतिशत घटकर 3,450 अरब डालर रह गया। (एजेंसी)
First Published: Thursday, October 31, 2013, 14:48