`अमेरिका में कंपनियों ने 80 लाख से ज्यादा नौकरियां दी`

`अमेरिका में कंपनियों ने 80 लाख से ज्यादा नौकरियां दी`

`अमेरिका में कंपनियों ने 80 लाख से ज्यादा नौकरियां दी`वाशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा है कि सरकार की नयी आर्थिक नीतियों की मदद से देश में कंपनियों ने 80 लाख से अधिक नयी नौकरियां दी हैं।

ओबामा ने व्हाइट हाउस में एक कार्यक्रम में कहा, ‘ हम देख रहे हैं कि अर्थव्यवस्था के गर्त को छूने के बाद कंपनियों ने 80 लाख से अधिक नयी नौकरियों का सृजन किया है। विनिर्माण क्षेत्र में तेजी आ रही है जिसमें प्रमुख योगदान वाहन उद्योग का है।’ उन्होंने कहा, ‘ हमारे निवेश से नयी प्रौद्योगिकियों को लाने, अधिक वाजिब उर्जा लाने आदि में मदद मिली है जिससे अमेरिका निवेशकों के लिए अब और अधिक आकर्षक बन गया है।’ ओबामा ने कहा कि देश में विनिर्माण क्षेत्र में ऐसे रोजगार वापस आने लगे हैं जो चले गए थे। इसकी वजह यह है कि हमने खुद को अधिक प्रतिस्पर्धी स्थिति में ला दिया है।’ (एजेंसी)

First Published: Thursday, January 16, 2014, 12:58

comments powered by Disqus