‘एक शानदार अपार्टमेंट खरीदने पर शानदार कार मुफ्त’

‘एक शानदार अपार्टमेंट खरीदने पर शानदार कार मुफ्त’

‘एक शानदार अपार्टमेंट खरीदने पर शानदार कार मुफ्त’दुबई : दुबई में अचल सम्पत्ति का कारोबार करने वाली एक कंपनी ने एक पेंटहाउस अपार्टमेंट के लिए 1.5 करोड़ डालर खर्च करने के इच्छुक किसी भी खरीदार को एक लंबोर्गिनी कार मुफ्त में देने की पेशकश की है। दुबई रीयल एस्टेट शापिंग फेस्टिवल के तहत दमास प्रापर्टीज चुनिंदा लग्जरी अपार्टमेंट की बिक्री पर लंबोर्गिनी, बीएमडब्ल्यू या एक मिनी कूपर देने की पेशकश कर रही है।

न्यूयार्क डेली न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, दमास प्रापर्टीज ने 1.5 करोड़ डालर में पेंटहाउस खरीदने पर ग्राहक को 4,00,000 डालर की लंबोर्गिनी एवेंटाडोर कार मुफ्त में देने की पेशकश की है।

विश्व के सबसे उंचे भवन बुर्ज खलीफा के निकट स्थित दमास मैनसन अपार्टमेंट में एक स्पा और बटलर सर्विस से लेकर निजी जेट तक रखने की सुविधा है। भवन में कम महंगे अपार्टमेंट की खरीद पर बीएमडब्ल्यू एसयूवी या मिनी कूपर हैचबैक की पेशकश की गई है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, January 9, 2014, 19:35

comments powered by Disqus