Last Updated: Friday, October 4, 2013, 00:26
नई दिल्ली : रेलवे कर्मियों को 2012-2013 के लिए 78 दिन के वेतन को बोनस के तौर पर देने के प्रस्ताव को केंद्रीय कैबिनेट ने शुक्रवार को अपनी मंजूरी दे दी। उत्पादकता से जुड़ा यह बोनस (प्रॉडक्टिविटी लिंक्ड बोनस) रेलकर्मियों को हर साल दशहरा से पहले दिया जाता है।
सरकार की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि केंद्रीय कैबिनेट ने आज वित्तीय वर्ष 2012-2013 के लिए रेलवे के सभी पात्र अराजपत्रित कर्मियों को 78 दिन के वेतन के बराबर उत्पादकता से जुड़े बोनस के भुगतान के रेल मंत्रालय के प्रस्ताव को आज अपनी मंजूरी दे दी। कैबिनेट के इस फैसले से 12.37 लाख से ज्यादा रेल कर्मियों को लाभ होगा।
बयान में कहा गया कि उत्पादकता से जुड़ा 78 दिनों के वेतन के बराबर का यह बोनस अच्छे वित्तीय प्रदर्शन पर विचार करते हुए एक विशेष मामले के तौर पर भुगतान किया जाएगा जिससे कर्मियों का मनोबल बढ़ने की संभावना है। रेल कर्मियों को 78 दिनों के वेतन के बराबर का बोनस देने पर 1043.43 करोड़ रुपये से ज्यादा का खर्च आएगा। पिछले साल भी इस मद में इतना ही खर्च आया था। (एजेंसी)
First Published: Friday, October 4, 2013, 00:26