कैबिनेट ने स्वतंत्र कोयला नियामक को दी मंजूरी

कैबिनेट ने स्वतंत्र कोयला नियामक को दी मंजूरी

नई दिल्ली : केंद्रीय मंत्रिमंडल ने गुरुवार को स्वतंत्र कोयला नियामक के गठन को मंजूरी दे दी। इससे संबंधित एक विधेयक अभी संसद में विचाराधीन है। आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति (सीसीईए) की एक बैठक के बाद एक केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सीसीईए ने एक कोयला नियामक गठित करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।

कोयला मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल ने पिछले सप्ताह संसद में कहा था कि कार्यकारी आदेश के जरिए कोयला क्षेत्र के लिए एक गैर सांविधिक नियामक का गठन किया जाएगा, क्योंकि इस पर कानून बनाने में समय लगेगा।

नियामक कोयला की कीमत तय करने की प्रणाली निश्चित करेगा। इसके अलावा वह परीक्षण पद्धति तय करेगा और श्रेणी तय करेगा। वह कोयला की सैंपलिंग की प्रक्रिया निश्चित करेगा, विवादों का निपटारा करेगा और खदान बंद करने की योजना की निगरानी करेगा। नियामक हालांकि न तो ब्लॉक आवंटित करेगा और न ही कीमत तय करेगा। (एजेंसी)

First Published: Thursday, February 20, 2014, 23:54

comments powered by Disqus