Last Updated: Friday, May 2, 2014, 18:48
नई दिल्ली : केयर्न इंडिया के अंतरिम मुख्य कार्याधिकारी (सीईओ) पी. ईलांगो ने कंपनी छोड़ दी है और इस तरह से खनन कंपनी वेदान्ता सर्विसेज द्वारा कंपनी का अधिग्रहण किये जाने के बाद कंपनी से शीर्ष प्रबंधन से सभी के निकलने का काम पूरा हो गया है।
केयर्न ने एक बयान में कहा कि ईलांगो को अगस्त 2012 में तब अंतरिम मुख्य कार्यकारी चुना गया था जब कंपनी का चिर-परिचित चेहरा माने जाने वाले राहुल धीर ने ‘व्यक्तिगत कारणों’ से इस्तीफा दे दिया था।
केयर्न ने कहा कि कंपनी के निदेशक मंडल ने ईलांगो के इस्तीफे को स्वीकार कर लिया है और कहा कि मुख्य वित्तीय अधिकारी सुधीर माथुर ने अंतरिम सीईओ का अतिरिक्त कार्यभार संभाल लिया है। (एजेंसी)
First Published: Friday, May 2, 2014, 18:48