केनरा बैंक जल्दी ही न्यूयार्क में खोलेगा अपनी शाखा

केनरा बैंक जल्दी ही न्यूयार्क में खोलेगा अपनी शाखा

केनरा बैंक जल्दी ही न्यूयार्क में खोलेगा अपनी शाखा नई दिल्ली : सार्वजनिक क्षेत्र के केनरा बैंक ने सोमवार को कहा कि वह जल्दी ही न्यूयार्क में एक शाखा खोलेगा क्योंकि उसे अमेरिकी सरकार से इस संबंध में नियामकीय मंजूरी मिल गई है।

केनरा बैंक के कार्यकारी निदेशक ए के गुप्ता ने पीएचडी उद्योग मंडल में आयोजित समारोह के मौके पर कहा ‘‘हमें फेडरल रिजर्व के बोर्ड ऑफ गवर्नर से नियामकीय मंजूरी मिल गई है और हम जल्दी ही न्यूयार्क में शाखा खोलेंगे।’’ उन्होंने कहा कि इस शाखा के साथ बैंक अमेरिकी बाजार में प्रवेश करेगा।

इसके अलावा बैंक दुबई, टोक्यो, फ्रैंकफर्ट (जर्मनी) और कतर में अपनी शाखा खोलने पर विचार कर रहे हैं। फिलहाल बेंगलुरू मुख्यालय वाले इस बैंक की विदेश में पांच शाखाएं- लंदन, लाइसेस्टर, शंघाई, मनामा और हांगकांग हैं। (एजेंसी)

First Published: Monday, January 6, 2014, 20:46

comments powered by Disqus