इस वर्ष 12 नहीं 11 मिलेंगे सब्सिडी वाले LPG सिलिंडर

इस वर्ष 12 नहीं 11 मिलेंगे सब्सिडी वाले LPG सिलिंडर

इस वर्ष 12 नहीं 11 मिलेंगे सब्सिडी वाले LPG सिलिंडर नई दिल्ली : सरकार ने मंगलवार को बताया कि वर्ष 2013-14 के लिए एक फरवरी 2014 से प्रति घरेलू कनेक्शन राजसहायता प्राप्त एलपीजी सिलेंडर की आपूर्ति की वार्षिक सीमा 9 से बढ़ा कर 11 और वर्ष 2014-15 के लिए 12 कर दी गई है।

पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री डॉ एम वीरप्पा मोइली ने मंगलवार को राज्यसभा को यह जानकारी दी।

उन्होंने थावरचंद गहलोत के प्रश्न के लिखित उत्तर में बताया कि सिलेंडर की वार्षिक सीमा 9 से बढ़ा कर 12 करने पर अतिरिक्त अनुमानित वित्तीय भार करीब 3801 करोड़ रुपए प्रति वर्ष होगा।

मोइली ने अनिल देसाई के प्रश्न के लिखित उत्तर में बताया कि दिल्ली में घरेलू गैर राजसहायता 14.2 किग्रा एलपीजी सिलेंडर का मूल्य 1134 रुपए तथा राजसहायता प्राप्त 14.2 किग्रा एलपीजी सिलेंडर का मूल्य 414 रुपए प्रति सिलेंडर है।

उन्होंने राजकुमार धूत के प्रश्न के लिखित उत्तर में बताया कि सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियों (ओएमसीज) ने बताया है कि वे अलग अलग ग्राहकों के नाम पर एलपीजी गैस कनेक्शन के साथ नि:शुल्क बीमा सुविधा उपलब्ध नहीं करातीं। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, February 18, 2014, 17:55

comments powered by Disqus