लगातार दूसरे साल कारों की बिक्री में गिरावट

लगातार दूसरे साल कारों की बिक्री में गिरावट

नई दिल्ली : आर्थिक नरमी और सुस्त मांग के चलते वित्त वर्ष 2013-14 में देश में कारों की बिक्री में लगातार दूसरे साल 4.65 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गयी। इस दौरान वाहन उद्योग में करीब 1.5 लाख कर्मचारियों की छंटनी भी हुई।

सोसाइटी आफ इंडियन आटोमोबाइल मैन्युफैक्चर्स (सियाम) के आंकड़ों के मुताबिक वित्त वर्ष 2013-14 में घरेलू बाजार में कारों की बिक्री घटकर 17,86,899 इकाइयों पर आ गयी, जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 18,74,055 कारों की थी। वित्त वर्ष 2012-13 में देश में कारों की बिक्री में 6.69 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गयी थी।

सियाम के अध्यक्ष विक्रम किलरेस्कर ने यहां संवाददाताओं को बताया, ‘पिछला साल वाहन उद्योग के लिए बहुत कठिन रहा। अर्थव्यवस्था में नरमी, उंची ब्याज दर, ईंधन कीमतों में बढ़ोतरी आदि अनेक कारणों से गुजरे साल के दौरान वाहन कारोबार के लिए वातावरण काफी मुश्किलों से भरा रहा।’ उन्होंने बताया कि वाहन की बिक्री कमजोर पड़ने से वाहन उद्योग के कर्मचारियों, मुख्य रूप से ठेका एवं नियमित कर्मचारियों की नौकरियां भी प्रभावित हुईं।

किलरेस्कर ने कहा, ‘हालांकि सियाम ने इस दौरान वाहन उद्योग में छंटनी के शिकार लोगों के एकीकृत आंकड़े एकत्रित नहीं किये हैं, लेकिन मुझे व्यक्तिगत रूप से लगता है कि वाहन उद्योग से जुड़े अन्य धंधे जैसे कच्चा माल आपूर्तिकर्ता आदि क्षेत्रों को जोड़कर गुजरे साल इस उद्योग में करीब एक से डेढ़ लाख कर्मचारियों को अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ा।’ (एजेंसी)

First Published: Friday, April 11, 2014, 16:30

comments powered by Disqus