Last Updated: Tuesday, March 11, 2014, 18:24
नई दिल्ली : वैश्विक विपणन सूचना सेवा कंपनी जेडी पावर ने कहा है कि भारत में कारों की ब्रिकी इस साल पटरी पर लौट आएगी और 9 फीसद बढेगी। इसके अनुसार मारति सुजुकी व हुंदै मोटर आदि प्रमुख कंपनियों द्वारा नये माडलों की पेशकश के चलते इस साल कारों की ब्रिकी बढेगी। इसके अनुसार आम चुनावों के बाद खरीद धारणा सुधरने की उम्मीद है।
इस बाजार अनुसंधान फर्म ने कहा है, इस साल वृद्धि लौटेगी। हमारा मानना है कि साल 2014 में उपयोगिता वाहन तथा छोटे एलसीवी सहित भारतीय यात्री कार बाजार 6-9 प्रतिशत बढेगा। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, March 11, 2014, 18:24