Last Updated: Thursday, December 12, 2013, 12:53
मुंबई : रेटिंग एजेंसी केयर रेटिंग्स ने कहा है कि घरेलू बैंकों का सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्ति (एनपीए) अनुपात मार्च 2014 तक 4.5 प्रतिशत हो जाएगा तथा इससे लाभ 30 प्रतिशत तक प्रभावित होगा।
एजेंसी ने एक रिपोर्ट में कहा, ‘निकट भविष्य में बैंक के लाभ को प्रभावित करने में संपत्ति की गुणवत्ता में गिरावट प्रमुख कारण है।’ एनपीए में ज्यादा योगदान सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों का होगा।
रिपोर्ट के अनुसार एनपीए अनुपात मार्च के अंत तक 4.5 प्रतिशत तक हो जाएगा जो सितंबर 2013 में 3.98 प्रतिशत था। एजेंसी के सर्वे में सार्वजनिक क्षेत्र के सभी 26 तथा निजी क्षेत्र के 14 बैंकों को शामिल किया गया है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, December 12, 2013, 12:53